पीपराकोठी में सूबे के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकार स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किसान लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पीपराकोठी पहुंचेंगे। दौरे को लेकर रविवार को स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सांसद श्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा पशु प्रजनन केंद्र के अंदर भ्रूण प्रत्यारोपण विधि प्रयोशाला व रेलवे के सीआरसी फंड से संचालित बम्बू प्रदर्शनी व प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।  के दौरे को लेकर तैयारी को दुरूस्त करने का निर्देश दिया।