वर्षों से बंद पड़े सरकारी नलकूप जल्द चालू होंगे। बंद नलकूपों को चालू कराने के लिए पंचायत के मुखियों ने हाथ बढ़ाया है। जिन पंचायतों में राशि उपलब्ध हो चुकी है वहां नलकूपों को चालू कराने की पहल शुरू हो चुकी है। मधुबन ब्लॉक में जले ट्रांसफॉर्मर बदले गए हैं। मोटर पंप स्टार्टर नया लगाया गया है। इसके अलावा अन्य कई पंचायतों में नलकूपों को चालू कराने की कवायद शुरू की गई है। उधर, लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई.मिथिलेश कुमार ने बताया कि बंद नलकूपों को चालू कराने की पहल शुरू की गई है। बीडीओ को पत्र भेजा गया है। सभी ब्लॉक में जल्द ही मुखिया, पंचायत सचिव, लघु जल संसाधन विभाग व बिजली विभाग के कनीय अभियंता के साथ बैठक करने का अनुरोध किया गया है। बताया कि 118 नलकूपों को प्रथम किस्त में 78 लाख व 32 नलकूपों के लिए 66.15 लाख रुपए द्वितीय किस्त में दिये गए हैं। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस संबंध में लघु जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है। साथ ही पंचायत के मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द बंद नलकूपों को चालू कराने का निर्देश दिया गया है।