इस भीषण गर्मी पर तीखी धूप में एईएस का केस बढ़ने लगा है। बुधवार को तीन नए केस मिले हैं जिनका इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है। इसी के साथ जिला में 9 एईएस के केस बच्चे में मिल गया है।मिली जानकारी के अनुसार, प्रभावित गांव में मेडिकल टीम को भेजा गया है। टीम यह पता लगायेगी कि कोई और बच्चा तो तेज बुखार या चमकी बुखार से ग्रसित तो नहीं है। टीम अभी अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन को नहीं सौंपी है।इधर, सिविल सर्जन ने चमकी बुखार से लेकर डेंगू तक के रोक धाम के लिए शहर के नाले व जल जमाव वाले इलाके की सा़फ सफाई रखने , शहर में चौक चौराहे पर शीतल शुद्ध पेय जल की व्यवस्था रखने व शहर में फॉगिंग की व्यवस्था रखने के लिए पत्र लिखा है।डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने बताया कि एईएस प्रभावित गांव में चौपाल लगा कर इस बीमारी से बचाव कोजानकारी देने का निर्देश सभी चिकित्सा अधिकारी को दिया गया है। भीषण गर्मी से बचाव के लिए सलाह दी गयी है। एईएस से प्रभावित प्रखंडों में मेहसी, केसरिया, तेतरिया, मोतिहारी, चकिया, आदापुर व चिरैया है।