पीपराकोठी सूर्यपुर के झखरा सरेह से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ। उसके चेहरे पर मारपीट के जख्म का निशान पाया गया है। वहीं शरीर पर तेजाब डालने जैसा निशान मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक झखरा का अमेरिका राय(50) बताया जाता है। पुलिस ने परिजनों के निशानदेही पर दो को पकड़ पूछताछ कर रही है।
