रक्सौल प्रखंड के सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जिम्मेवारी अब पीएचईडी विभाग के जिम्मे होगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। पंचायती राज विभाग ने हर घर जल नल योजना को पीएचईडी विभाग को टेक ओवर करने के लिए आगे की करवाई भी आरंभ कर दी है। फिलहाल प्रखंड के तेरह पंचायतों में189 योजनाएं जो पंचायती राज व्यवस्था के तहत संचालित थी, वह सारी योजनाएं पूर्ण और कार्यरत है। जबकि 201 हर घर जल नल योजनाएं पूर्ण है। लेकिन कार्यरत नहीं है। वहीं 7 योजनाएं अभी भी अपूर्ण है।वैसी योजनाएं जो पूर्ण व कार्यरत है,उसको टेक ओवर किया जा रहा है। 189 योजनाएं हैं चालू प्रखंड के तेरह पंचायतों के 192 वार्डों में 201 योजनाओं में 189 वार्डो में हर घर जल नल योजना चालू है। इनमें भेलाही पंचायत में वार्ड 01 से 15 तक, पुरेंद्रा में वार्ड 1 सके 17 तक, परसौना तपसी में वार्ड 2 से 20 तक, लौकरिया में वार्ड 01 से 13 तक, पलनवा जगधर में 16 वार्ड में 14 वार्ड में, लक्ष्मीपुर लछुमनवा में वार्ड 1 से 13 तक योजना चालू है।