सुखाड़ को अब आकस्मिक खेती पस्त करेगी। मौसम की बेरुखी के कारण किसान चिंतित हैं। और खेती नहीं कर पाए हैं। ऐसे में किसानों के लिए वैज्ञानिकों ने सलाह जारी करते हुए कहा है कि किसान खेती के लिए फसलों की उन किस्मों का चयन करें, जिसकी पैदावार काफी कम समय में होती है। साथ ही कहा है कि नुकसान से बचने के लिए वैकल्पिक खेती करें।  वैज्ञानिकों की टीम ने गहन विचार किया। वैज्ञानिक डॉ.एके सिंह ने बताया कि वर्तमान के मौसम को देखते हुए किसान अच्छे से खेती कर सकते हैं और अच्छा उत्पादन हासिल कर सकते हैं। किसानों के लिए सलाह दी कि किसान अपनी उपरी जमीन पर अरहर, उड़द, मूंग, मडुआ, तिल और ज्वार की बुवाई कर सकते हैं। इसके अलावा जिन किसानों ने बुवाई कर दी है और अंकुरण सामान्य तरीके से नहीं हो पाया है वह फिर से खेत में बुवाई कर दें। वहीं कम अवधि के उन्नत धान के बीज की सीधी बुआई बेहतर विकल्प है।