जिले में को -ऑपरेटिव विभाग से दूसरी सब्जी मंडी चालू कर दी गयी है। यह सब्जी मंडी अरेराज प्रखंड मुख्यालय में खुली है। मंडी चालू होने से प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारिता समिति (पीवीसीएस) अरेराज से जुड़े करीब 400 निबंधित किसानों को सीधा लाभ होगा। इस सब्जी मंडी के खुलने से यहां के किसान अपने खेत में उत्पादित सब्जी को सीधे लाकर मंडी में बेच सकेंगे। सब्जी मंडी खुलने से बिचौलियों की नहीं चलेगी। किसान चाहें तो वहां बने प्लेटफॉर्म पर भी अपनी सब्जी बेच सकेंगे। सब्जी मंडी खुलने से किसानों को अपनी सब्जी औने पौने दाम पर बेचने से छुटकारा मिलेगा। इस सब्जी मंडी से करीब 200 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 39.60 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई सब्जी मंडी अरेराज स्थित सब्जी मंडी 30.60 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई है। यहां 10 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया गया है। कोल्ड स्टोरेज में हरी सब्जी रखने की सुविधा किसानों को मिलेगी। समिति के माध्यम से खरीदी गयी सब्जी को यहां भंडारित कर बाहर आपूर्ति की जाएगी। सब्जी बेचने के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है। प्लेटफॉर्म के साथ शेड भी बना है जहां सब्जी रखकर किसान बेच सकेंगे। किसानों के लिए पेयजल,शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए अन्य कई व्यवस्था की गयी है। सब्जी की ग्रेडिंग,शॉटिंग व क्लीनिंग की है व्यवस्था सब्जी मंडी में किसानों के द्वारा लायी गयी सब्जियों के ग्रेडिंग,शॉर्टिंग व क्लीनिंग की व्यवस्था की गयी है। किसानों की सब्जी की ऑन डिमांड बाहर भी आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए यहां सब्जी की अनलोडिंग व लोडिंग की पुख्ता व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।
