मोतीझील से अवैध अतिक्रमण को हटाया जायेगा। मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त करने की जल्द कवायद शुरू होगी। मोतीझील में अब एक भी दुकान या मकान अवैध नहीं रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिस पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को ले कार्रवाई में तेजी लाने का निर्णय लिया है। मोतीझील की पैमाइश कर कराई जाएगी पिलरिंग मोतीझील की पैमाईश कराते हुए इसके चारो तरफ से पिलरिंग कराई जायेगी। इसको लेकर अंचल अधिकारी सदर मोतिहारी को निर्देश दिया गया है। पिलरिंग होने से भविष्य में कभी भी अतिक्रमण की समस्या नहीं होगी। हटाए जाएंगे दुकान व मकान मोतीझील से दुकान व मकान हटाए जाएंगे। इसमें 34 दुकान व 16 सरकारी भवन शामिल है। दुकानों को वेंडिंग जोन में जगह दी जाएगी। नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट के द्वारा निर्देश दिया गया है। पूर्व में हटाया जा चुका है 108 अतिक्रमण मोतीझील में कुल 158 अतिक्रमण कारी चिन्हित किए गए थे। इसमें वर्ष 2020 में 108 अतिक्रमण हटाया जा चुका है। जो शेष 50 अतिक्रमण रह गया है। उसे भी जल्द हटाए जाने की कवायद शुरू की जा रही है।
