रक्सौल अनुमंडल के दरपा थाना अंतर्गत बखतौरा गांव के चर्चित अमीषा कुमारी हत्याकांड का हत्यारा उसका पिता किशोरी प्रसाद निकला। यह खुलासा रविवार को रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। श्री कुमार ने बताया कि पिछले 19 मई को सुबह बखतौरा गांव निवासी किशोरी प्रसाद की18 वर्षीय पुत्री अमीषा का शव घर के पिछवाड़ा मुन्ना कुशवाहा के शौचालय के समीप फेंक दिया गया था। शव बरामदगी के बाद मृतका के पिता किशोरी साह के फर्दबयान पर अज्ञात के विरुद्ध दरपा थाना में एक हत्या का केस दर्ज किया गया था।