मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण व नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने को लेकर डीएम के निर्देश पर निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में डाटा इंट्री ऑपरेटर रवि रंजन, कार्यपालक सहायक अनुपम कुमार, आशुलिपिक अनामिका कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर गौरव कुमार व अशोक कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ये कर्मी नागरिकों से प्राप्त सूचनाओं को अंकित करेंगे। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में नगर प्रबंधक होंगे। वे जलजमाव की समस्या व नागरिक सुविधा बहाल रखने को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त को सुचित करेंगे।