पीपराकोठी केविके के एग्रो एडवाइजरी ने अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ.नेहा पारेख ने बताया कि मौसम वेधशाला पूसा के आकलन के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 36.3 एवं 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 45 प्रतिशत, हवा की औसत गति 4.6 किमी प्रति घंटा एवं दैनिक वाष्पन 6.2 मिमी तथा सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 8.0 घंटे प्रति दिन रिकार्ड किया गया तथा 5 सेमी की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 27.4 एवं दोपहर में 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस अवधि में मौसम शुष्क रहा।20-24 मई, 2023 तक के मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। अगले 2-3 दिन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। उसके बाद 23-24 मई के आसपास उत्तर बिहार के सभी जिलों में वर्षा होने की सम्भावना है।पूर्वानुमानित अवधि में अधिकतम तापमान 38-41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है।