चार वर्षीय स्नातक में दाखिले के लिए आज से खुलेगा पोर्टल बीआरए बिहार विवि में चार वर्षीय स्नातक में दाखिले के लिए शनिवार से पोर्टल खोला जाएगा। इसकी जानकारी यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने शुक्रवार को दी। 30 जून तक स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल तैयार है, नई प्रक्रिया के तहत स्नातक में दाखिले लिए जायेंगे। विवि के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पोर्टल पर विद्यार्थियों को पांच कॉलेज में दाखिला लेने का विकल्प दिया जायेगा। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया कि 33 प्रतिशत पर ही ऑनर्स विषय में विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। इंटर में आर्ट्स पढ़ने वाला विद्यार्थी स्नातक में कॉमर्स विषय ले सकता है और इंटर में कॉमर्स पढ़ने वाला विद्यार्थी स्नातक में आर्ट्स ले सकता है। दाखिले के लिए पोर्टल को किया गया तैयार स्नातक में दाखिले के लिए बीआरएबीयू के पोर्टल को तैयार कर लिया गया है। गुरुवार को डीएसडब्ल्यू ने यूएमआईएस के कर्मचारियों के साथ पोर्टल को तैयार कराया और नई व्यवस्था के तहत उसमें बदलाव भी किए। स्नातक में आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और मेरिट लिस्ट भी ऑनलाइन ही निकलेगा। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करते समय विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। पोर्टल पर बीए ऑनर्स विद रिसर्च कोर्स लिखा रहेगा। बीआरएबीयू में शुरू होगा रेडियो जॉकी का कोर्स बीआरए बिहार विवि में विद्यार्थियों को रेडियो जॉकी का कोर्स करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा विद्यार्थी इवेंट मैनेजमेंट और डेयरी तकनीक भी सीख सकेंगे। चार वर्षीय स्नातक कोर्स में कई नए वोकेशनल कोर्स भी जोड़े गए हैं। राजभवन से इन कोर्स की सूची भी जारी की गई है। राजभवन ने निर्देश दिया कि विवि इग्नू से करार कर वोकेशनल कोर्स चला सकते हैं। नये वोकेशनल कोर्स में इंटीरियर डिजाइन, साइबर सिक्योरिटी, मशरूम प्रोडक्शन, इंग्लिश पत्रकारिता, वेब डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, टूरिजम, हेल्थ केयर मैनेजमेंट जैसे 48 कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सों में नये सत्र से दाखिला लिया जाएगा। कॉलेजों को इन कोर्स को अपने यहां शुरू करने के लिए कहा जाएगा। तीन विषयों में कर सकेंगे आवेदन स्नातक में दाखिले के लिए विद्यार्थी तीन विषयों में आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें पांच कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा। स्नातक में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट अब ओवरऑल अंक के आधार पर जारी किया जाएगा। अभी दो सेमेस्टर का सिलेबस तैयार कर लिया गया है। छह सेमेस्टर का सिलेबस जल्द ही भेजा जाएगा। एआईडीएसओ ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स में हुई फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की है।
