कल्याणपुर थाना के चूरा कुटी मिल के समीप संदिग्ध स्थिति में एकत्र हुये चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, तीन फोन, चोरी की दो बाइक व एक चोरी की बाइक जिसे काटकर ठेला बना दिया गया था बरामद किया गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि चारों गिरफ्तार युवक शातिर बदमाश है। बाइक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार बदमाशों में कल्याणपुर थाना के मेघुआ गांव के असलम अली, मंगलापुर के शाहिद रेजा, बहलोलपुर के नंदन कुमार व माधोपुर के मनीष कुमार शामिल है।
