पीपराकोठी केविके के एग्रो एडवाइजरी ने अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ.नेहा पारेख ने बताया कि मौसम वेधशाला पूसा के आकलन के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.3 एवं 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 76 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 43 प्रतिशत, हवा की औसत गति 4.4 किमी प्रति घंटा एवं दैनिक वाष्पन 6.2 मि०मी० तथा सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 8.4 घन्टा प्रति दिन रिकार्ड किया गया। तथा 5 सेमी की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 273 एवं दोपहर में 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस अवधि में 12.4 मि०मी० वर्षा हुई है।
