अरेराज हाजीपुर मुख्य पथ एसएच 74 पर मंगलापुर के समीप रविवार की देर संध्या ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया जिससे एक की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने दोनो को सीएचसी पहुंचाया। जहां नीरज कुमार (18) पिता हीरालाल ठाकुर गांव अरेराज बरवा वार्ड 11 की मौत हो चुकी थी। जख्मी पिंटू कुमार (18) को सीएचसी के डॉ.आदित्य नारायण सिंह ने इलाज के बाद रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि डुमरिया गांव से संबंधी को सांप काटने की सूचना पर देख कर वापस आने के क्रम में ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रक व बाइक जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा।