रक्सौल शहर के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर रोड मोहल्ले में दहेज लोभी ससुराल वालों ने महज एक बाइक व डेढ़ लाख रुपये दहेज के लिये विवाहिता मुन्नी कुमारी 28 की मारपीट व गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा तब हुआ। जब मृतका की मां हिरा कुंवर ने आवेदन देकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर शव को बरामद किया। इसकी पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में मुन्नी कुमारी खोरीपाकड़ साहबगंज मुजफ्फरपुर निवासी की शादी विकास कुमार राम सुंदरपुर रक्सौल निवासी से हुई थी। पुलिस जांच कर रही है।