महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के कर्पूरी सभागार में भव्य समारोह का आयोजन कर प्रखण्ड के वीरछपरा पंचायत के सभी सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन वीरछपरा के पंचायत समिति सदस्य रितज गुप्ता के सौजन्य से किया गया। इसके पूर्व महात्मा गांधी कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. केजी मंडल, बीडीओ मुकेश कुमार, केविके प्रमुख डॉ. अरबिंद कुमार सिंह, प्रमुख रजनीश कुमार, बीईओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक पंचायत समिति सदस्य रितज गुप्ता ने कहा कि सफल बच्चों को सम्मानित कर उनके प्रतिभा को गौरवान्वित किया गया है। इस अवसर पर वे काफी हर्ष महसूस कर रहे हैं। रितज गुप्ता द्वारा प्रति वर्ष मैट्रिक व इंटर में सफल 88 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। जिसमें मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त अनामिका कुमारी को 451 अंक प्राप्त करने के लिए वही इंटर में प्रखंड टॉपर ऋतु कुमारी को साइकिल बैग व प्रसंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मैट्रिक में द्वितीय ऋचा कुमारी, तृतीय अदित्य कुमार तथा इंटर में द्वितीय सोनाली कुमारी व शिवानी कुमारी, तृतीय प्रकाश कुमार गुप्ता सहित वीरछापरा पंचायत के इंटर और मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण बच्चों को मेडल, बैग एवं प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इधर बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि मेहनत सफलता की कुंजी होती है। केविके प्रमुख डॉ. अरबिंद कुमार ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान करना उनके हौसले को बढ़ाता है। कार्यक्रम में संयोजक रितज गुप्ता ने सभी अतिथियों को शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पपु कुमार ने किया। सम्मानित होने वालों में वीरछपरा पंचायत के इंटर व मैट्रिक के सफल सभी छात्र-छात्रा शामिल रहे। मौके पर शिक्षक पपु कुमार, मनोरंजन सिंह, रामप्रकाश शर्मा, आलोक कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
