शिवहर के बिजली ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर व पूर्वी चम्पारण में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। पुलिस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ठेकेदार के पिता प्रमोद कुमार सिंह उर्फ ब्यास जी के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फेनहारा थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस का कहना है कि ओमप्रकाश की हत्या गैंगवार में की गई है। हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है। सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फेनहारा के इजोरवारा गांव के समीप शनिवार को ठेकेदर ओमप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
