रघुनाथपुर मुहल्ले में अधिवक्ता विनोद दुबे के मकान में एक महिला के फंदे में झूलकर हुई आत्महत्या मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। मामले में मृतक महिला प्रतिभा देवी के भाई मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना के भगवतपुर के ओमप्रकाश कुमार ने रविवार को रघुनाथपुर ओपी में आवेदन दिया है। जिसमे कहा है कि उसकी बहन की शादी 2013 में डेरवा मठिया के रामबाबू सहनी से हुआ था। उसके बहन को दो पुत्र मासूम व उत्तम है। उसने बताया कि उसका भांजा ने बताया की पापा बाजार गए थे। मां बोली कि कमरे की सफाई करना है। इसलिए बंद कर ली। बाजार से पापा लौटे तो जांगला से देखा की मां फंदे से झूल रही है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है।
