मलाही पुलिस ने एक अपहर्ता व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे गये दोनों व्यक्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार व टुन्ना शर्मा है। इस संबंध में मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के एक गांव के एक नाबालिग बच्ची को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के प्रदीप व टुन्ना ने विगत बीस फरवरी को गलत नियत से अपहरण कर लिया था। जिसको लेकर मलाही पुलिस ने हरसिद्धि पुलिस के सहयोग से अपहर्ता व उसके सहयोगी के घर छापेमारी की। छापेमारी में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये। मालुम हो कि गिरफ्तार प्रदीप व टुन्ना भी नाबालिग ही है।