पुलिस ने कंटेनर में लदे 7150 लीटर स्प्रिट जब्त किया,दो गिरफ्तार -एनएच 27 बंगरा पेट्रोल पंप के समीप खड़ा था कंटेनर कोटवा,(पूर्वी चम्पारण ):थाना क्षेत्र के बंगरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय और उपचालक भी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एनएच 27 स्थित बंगरा पेट्रोल पंप के समीप खड़ी कंटेनर से भारी मात्रा में स्प्रिट का खेप जा रहा है।सूचना पर पहुंची कोटवा पुलिस एवं मद्य निषेध की टीम ने कंटेनर की तलाशी के लिए उसे खोला। कन्टेनर में रखे 7150 लीटर स्प्रिट पकड़ा गया।पुलिस ने तृक समेत स्परिट को जब्त कर लिया।जब्त स्प्रिट 50 लीटर के 103 गैलन एवं 200 लीटर का 10 ड्राम में रखे थे।जब्त स्प्रिट की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। कंटेनर को गुहाटी से लखनऊ ले जाया जा रहा था।पुलिस चालक ताहिर और उपचालक आकिब को गिरफ्तार किया है।दोनो राजस्थान का बताया जाता है।दोनो से थाना में पहुंचे प्रभारी सदर डीएसपी राम पुकार सिंह और अरेराज डीएसपी रंजन कुमार पूछताछ कर जानकारी ली। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के आलावे एएसआई कृष्ण मोहन झा, पीएसआई अनीश कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे।समाचार सम्प्रेषण तक पुलिस औपचारिक कार्र्यवाई में जुटी थी।