मोतिहारी वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने श्यामली सेल्फ प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। यह पान मसाला, बिस्किट व कॉनफेसनरी का विक्रेता है।यह छापेमारी राज्य कर आयुक्त सह सचिव डॉ प्रतिमा कुमारी के निर्देश पर हुई। छापेमारी में राज्य कर सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त सुजीत कुमार मिश्रा, सहायक आयुक्त अस्मिता शर्मा व सहायक आयुक्त राजकिशोर राम शामिल हैं। राज्य कर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि उक्त व्यवसाई के द्वारा कैश में टैक्स का भुगतान नहीं कर इनपुट टैक्स से सामंजन किया जा रहा था।