मोतिहारी वन विभाग के द्वारा अवैध आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अरेराज कर सरैया गांव में अवैध ढंग से चला रहे एक छोटा आरा मशीन को सील कर दो लकड़ी भी जब्त किया गया है। मामले में जानकारी देते हुए अरेराज वन विभाग के रेंजर विजय चौबे ने बताया कि सरैया गांव में महेंद्र शर्मा के द्वारा अवैध ढंग से छोटा आरा मशीन चलाया जा रहा था। इसमें टीम के द्वारा छापेमारी कर उक्त आरा मशीन को सील किया गया है। साथ ही दो लकड़ी को भी जब्त किया गया है।
