मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में रोबोटिक्स की पढ़ाई को लेकर ई यंत्रा लैब की स्थापना हो रही है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. तबरेज के अंतर्गत विद्यार्थियों को रोबोटिक्स की शिक्षा के लिए इस प्रयोगशाला का निर्माण हो रहा है।इसका उद्देश्य छात्रों को रोबोट बनाना व उसकी तकनीक की जानकारी देना है। ई यंत्रा छात्रों में रोबोटिक्स की वास्तविक समझ विकसित करेगा। इसका मकसद कॉलेज में रोबोटिक्स की पढ़ाई के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करना व शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था तैयार करना है। ई यंत्रा रोबोटिक्स परीक्षा हर वर्ष आयोजित होने वाला कार्यक्रम है। इसमें इंजीनियरिंग के छात्र भी भाग ले सकते हैं। परीक्षा में चयनित छात्रों को रोबोटिक्स पर आधारित कीट उपलब्ध कराए जाते हैं।
