पीपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में बुधवार को जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एके-47 व अन्य हथियारों के साथ कुख्यात बदमाश कुणाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग, पुलिस के साथ मुठभेड़ संबंधित विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं।एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि बेतिया कोर्ट में दिनदहाड़े पेशी के दौरान बबलू दुबे की हत्या व रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल पर फायरिंग के अलावा कई गंभीर आरोप उस पर पहले से रहे हैं। वह अपने पांच साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये षडयंत्र कर रहा था कि पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसके अन्य साथी फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।