मुम्बई में पोस्टेड कस्टम अधीक्षक आलोक कुमार के चिल्वनिया स्थित आवास पर कस्टम की निगारनी टीम पहुंची। आठ सदस्यीय निगरानी टीम बुधवार की सुबह एक घंटे तक रुकी।टीम कस्टम ऑफिसर की दादी व एक अन्य महिला रिश्तेदार से पूछताछ कर लौट गई । स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कस्टम ऑफिसर के मुम्बई स्थित घर पर दो - तीन दिनों से किसी मामले को लेकर जांच चल रही है । मुम्बई में चल रही जांच के सिलसिले में एक टीम यहां भी पहुंची थी। जांच में क्या मिला इसका खुलासा नहीं किया गया है। कस्टम अधिकारी के पिता व मां मुम्बई में ही रहते हैं। डेरा पर सिर्फ उनकी दादी थी।कस्टम अधिकारी का पैतृक गांव पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सुन्दरपटी में है। जांच टीम के डेरा पर पहुंचने के बाद घर वाले व आसपास के लोग भयभीत हो गये थे। टीम के सदस्यों ने उन्हें समझाया कि डरने की बात नहीं है। विभागीय जांच चल रही है।