पीपराकोठी में बंगरी गुमटी के समीप ओवर ब्रिज के निचे अचानक लगी आग में आधा दर्जनों लोगों के घर जलकर राख हो गए। वहीं देखते-देखते तीन दुकान भी स्वाहा हो गए। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस अगलगी की घटना में कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। तीन साइकिल भी जल गए। बताया जाता है कि हरपुर बंगरी ओवर ब्रिज के निचे शनिवार को अचानक आग लग गई। जिसमें विश्वनाथ महतो, सनीचर महतो, अनवत महतो, राजिन्द्र महतो, रामदेव महतो सहित आधा दर्जन लोगों के घर व झोपड़ी जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और अग्निशमन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। हालांकि सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। तब तक पीड़ित परिवार के घर में रखे गए कपड़ा अनाज व बर्तन सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। चकिया सीओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि क्षति का जायजा लिया जा रहा है।