पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में चाकू से एक महिला की नाक काटने का मामला प्रकाश में आया है। उसके साथ मारपीट करने व चाकू से वार कर नाक काटने की घटना को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित महिला ने गांव के ही छोटेलाल सहनी, बिंदा सहनी, दुगेश देवी को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में बताई है कि छोटेलाल सहनी मुझें 20 हजार रुपये बकाए राशि को देने के लिए अपने घर बुलाया। जब छह बजे उसके घर अपना बकाया राशि लेने गई तो उसने बैठने के लिए बोला।अधिक देर होने पर वह जाने के लिए बोली तो उसने बुरी नियत से उसे बल पूर्वक पटक कर अर्धनग्न कर दिया और गर्दन पर चाकू से वार किया। जब बचना चाही तो चाकू से हमला किया। जिसमें उसकी नाक कट गई। बाद में सभी आरोपी ने मिलकर मारपीट किया और चोरी के नियत से गले से मंगसूत्र और कान का टॉप्स निकाल लिया। बाद में हल्ला सुन अगल-बगल के लोगों के आने के बाद जान बची। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
