पीपराकोठी बलथरवा भिंड के मिट भुजा की दुकान, पंडीतपुर, जीवधारा,मंझरिया आदि विभिन्न जगहों पर छापामारी कर 25 लीटर शराब जब्त किए गये। वही तस्कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि फरार तस्करों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व हाल ही में 20 फरवरी को बलथरवा भिंड के पास पूर्व उपमुखिया महेश पासवान के पुत्र अखिलेश्वर पासवान के यहां से शराब पकड़ा गया था। वहीं मंझरिया में देश सहनी के पुत्र नन्दन सहनी व अलका सहनी के यहां शराब जब्त की गई और उक्त दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।