पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि एमएपीएल दक्षिण एशिया की पहली ट्रांस- नेशनल पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन बन गई है जो मोतिहारी में एक साथ डिलीवरी के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बरौनी रिफाइनरी से नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अमलेखगंज टर्मिनल तक पेट्रोलियम उत्पादों को ले जाती है। उत्तर बिहार क्षेत्र की मांगों को पूरा करने के लिए आईओसीएल द्वारा मोतिहारी में एमएपीएल पाइपलाइन के साथ एक पेट्रोलियम उत्पाद टर्मिनल और एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण किया गया है। नेपाल के लिए पाइपलाइन सहित पूरी परियोजना में 56 एकड़ के स्टेशन क्षेत्र के साथ लगभग 1600 करोड़ रुपये कुल लागत की परिकल्पना की गई है। इस परियोजना से जुड़े सभी उत्पादों की डिलीवरी अप्रैल 2023 के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। आईओसीएल मोतिहारी स्टेशन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन वर्ष 1959 में स्थापित पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत सबसे बड़े महारत्न सार्वजनिक उपक्रम में से एक है। भारत व नेपाल के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन के अनुसार मोतिहारी अमलेखगंज तेल पाइपलाइन परियोजना आईओसीएल को प्रदान की गई थी जिसका काम जुलाई 2019 में पूरा कर लिया गया था। 19 जुलाई 2019 को भारत के पीएम और नेपाल के पीएम द्वारा वीसी के जरिए उद्घाटन किया गया था।