बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमरूल आलम जानकारी दे रहे हैं की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत महिलाओं की मदद और उन्हें कई स्वास्थ्य संबन्धी परेशानियों से बचाने के लिए की थी। लेकिन अब फिर से एक बड़ी आबादी चूल्हे की ओर अपना रुख कर रही है। क्योंकि गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से लोग अब गैस रिफिल करवाने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं।केंद्र सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार आठ करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। लेकिन धरातल पर इस योजना का लाभ कितने लोग ले रहे हैं। यह तो गरीब परिवार के लोग ही समझ पा रहे हैं