भीषण शीतलहर से घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। पिछले चार दिनों से दिनभर चल रही पछुआ व बर्फीली हवा लोगों को कंपकंपा रहे हैं। लोग अलाव के पास, दुकानों व घरों में सिमट कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। हाड़ मांस को कंपकंपा देने वाली बह रही पछुआ हवा से लोग ठिठुरे हुए नजर आ रहे हैं। सुबह से दोपहर तक सड़कों पर विरानगी छा जा रही है। दो घंटे के लिए लोग आवश्यक कार्य से घरों से निकलकर बाजारों के कार्यो का निपटारा कर रहें हैं। संध्या होते ही सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसर गया। घरेलू कार्यों के निष्पादन में महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की पड़ रही ठंड से राहत पाने के लिए लोग खर पतवार के साथ हरे पेड़ों की टहनियों को काटकर अलाव पर रखकर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि चौक-चौराहे पर प्रशासन की ओर अलाव की व्यवस्था की गई है।
