महिला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. मृतका के मायके वालों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के पहचान कराने में जुट गई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शव पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा सुंदरपट्टी गांव से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौत के कारणों में जुटी पुलिस : मिली जानकारी के अनुसार सुंदरपट्टी के ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत में एक महिला का शव देखा. महिला का शव मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. सड़क किनारे शव पड़ा होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पहचान में जुट गई. मृतका का मायका कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है. मृतका का पति दूसरे प्रदेश में रह कर मजदूरी करता हैं. महिला की मौत के कारणों की जानकारी लेने में पुलिस जुटी हुई है. "ग्रामीणों के सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. मृतका की पहचान हो गई है. उसका पति बाहर रह कर मजदूरी करता है. उसके ससुराल के अन्य लोग घर छोड़ कर फरार हैं.  मृतका के मायके वालों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है." -सरफराज अहमद, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष  लोगों की जुटी पुलिस : महिला का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीण तरह-तरह के चर्चा करने लगे. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है कि उसकी मौत कैसे हुई है. भीड़ की वजह से पुलिस को भी तफ्तीश करने में परेशानी हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.