पीपराकोठी में लोहे के रॉड से तीन लोगों को किया घायल पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव में दो पट्टीदारों के बीच का विवाद पंचायती से हल करने की बात कहे जाने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों लोहे के रा‌‌ॅड से वार कर घायल कर दिया। इस सम्बंध में उक्त गांव के मेराजूदीन की पत्नी जायदा खातून के आवेदन पर छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसने पटीदार सलामुदीन, समीर आलम, सोराब आलम, मदीना खातून, तमन्ना खातून, खुशनाज खातून को आरोपित किया है। बताया है कि पूर्व से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए उसके पति दूसरे पक्ष के लोगों को पंचायती में रहने के लिए कहने गये थे। जो उनको नगवार लगा और उक्त सभी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। लोहे के राॅड से हमला कर उसे और उसके पति वह पुत्री को घायल कर दिये।घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में कराया गया।