कुल्हाड़ी से हमला कर महिला को किया घायल पीपराकोठी। जीवधारा किशुनपुर गांव में नशे में धुत व्यक्ति द्वारा गाली ग्लौज करने से मना करने पर एक महिला को कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया गया।इस सम्बंध में किशुनपुर निवासी हरिहर राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें उसने पड़ोसी नारथ यादव उर्फ नारथमुनी को आरोपित किया है। बताया है कि जब उसकी पत्नी शिवदुलारी देवी दरवाजे पर थी। उसी वक्त नारथ यादव शराब के नशे में आया और भद्दी-भद्दी गालीयां देने लगा। जब उसकी पत्नी उसे गाली देने से मना की तो वह हाथ में लिए कुल्हाड़ी से उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।इसकी सूचना मिलने पर वह ग्रामीणों के साथ दरवाजे पर पहूंचा। तो वह भाग कर घर में घूस गया। और उसकी पत्नी खून से लतपथ वही बेहोश पड़ी थी।जिसे ग्रामीणो के सहयोग मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।