बिहार के पूर्वी चम्पारण से मुहम्मद इमरान मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की इनके दो महीना से नल जल का पानी नहीं आ रहा है लोग आपस में चंदा कर के एक बार नल बनवा चुके हैं लेकिन फिर खराब हो गया ही. और अधिकारी इसे बनवाने से मना कर रहें हैं हालांकि गर्मी भी इतनी है जिस कारण पानी की और भी समस्या हो रही है.