बंजरिया प्रखंड के सभी किसानों का गन्ना सुगौली चीनी मिल प्रबन्धन द्वारा खरीदा जाएगा। जानकारी देते हुए अजगरी गन्ना क्रय केंद्र के प्रवेक्षक अजय कुवँर ने बताया कि मिल द्वारा पेराई बन्द करने की पहली सूचना 15 जनवरी को दी गई थी। परंतु अब भी कई किसानों का गन्ना खेतो में लगा है। जिसके कारण मिल प्रबंधन द्वारा 18 जनवरी को दूसरी सूचना जाती की जाएगी। साथ ही जब तक सभी किसानों का गन्ना मिल तक नही पहुंच जाता तब तक मिल बन्द नही होगा। मिल प्रबन्धन के इस फैसले से किसानो में खुशी का माहौल है।