पुरनहिया संयुक्त ईखायुक्त, जेपीएन सिंह गन्ना विभाग ने बुधवार को बसंतपट्टी,परसौनी,बराही जगदीश के अलावा ससौला,मड़पा ईश्वरदास, मेजरगंज आदि गन्ना क्षेत्रों का सघन दौड़ा किया।ईखायुक्त ने जानकारी दी कि विभिन्न सूत्रों से मिल रही जानकारी और गन्ना किसानों की समस्याओं के मद्देनजर गन्ना किसानों को बिचौलियों से बचाव के लिये क्षेत्रों का भ्रमण आवश्यक था ताकि किसानों के साथ हो रहे लूट-खसोट से राहत दिलायी जा सके।उन्होंने बताया कि किसान परेशान न हो और नहीं जल्दबाजी मे बिचौलियों के हाथ औने पौने दाम मे गन्ने की बिक्री ना करें।जिन किसानों को यह जानकारी नहीं है कि गन्ना तौल केन्द्र कहां पर है और अपना गन्ना कहां तौल करवाया जाये वैसे किसान विशेष जानकारी के लिए सिद्धवलिया मिल के केन मैनेजर व अन्य अधिकारी से सम्पर्क कर तौल कराना सुनिश्चित करें।जिन किसानों का खाता नहीं खुल पाया है वे एरिया कर्मचारी से कोड खुलवा कर अपना नापी करा लें। जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता और रीगा चीनी मिल का पहले वाला कार्ड का फोटो कांपी देकर खाता खुलवाया जा सकता है।ईखायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस किसी बिचौलियों के विरूद्ध कम कीमत मे गन्ना खरीदारी की शिकायत मिलने पर उनके ऊपर ठोस विभागीय कार्रवाई की जायेगी और वैसे तौल केन्द्र को सील कर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि मिल गेट पर गन्ना तौल करानेवाला वाले किसानों को परिवहन अनुदान का लाभ मिलेगा।इस बार बिहार सरकार ने उत्तम प्रभेद गन्ने का मूल्य 335₹,मध्मम प्रभेद का-315₹ तथा निम्न प्रभेद का 285₹ प्रति क्विंटल तय किया है।पिछले सीजन मे परिवहन अनुदान 37 पैसे प्रति क्विंटल/प्रति किलो मीटर निर्धारित था जिसे बढाकर इसबार 45 पैसे प्रति क्विंटल/प्रति किलोमीटर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि पिछला अनुदान की राशि किसानों के खाते मे एक सप्ताह मे भेज दिया जायेगा।कोड चालू होने के बाद ही किसानों को चालान दिया जायेगा।संयुक्त ईखायुक्त के साथ क्षेत्र निरीक्षण मे हेमंत झा,ईख पदाधिकारी, दरभंगा, राहुल कुमार और डी•के•सिंह आदि शामिल थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
