जिला प्रशासन के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र एवम आईसीडीएस के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2021 जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कुमार चौक,डुमरा से जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम आजादी के अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन एवं राष्ट्रीय पोषण माह का गुब्बारा गुच्छ को हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया का शपथ एवं पोषण माह शपथ बारी-बारी से दिलाई गई। "आज मैं भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूं। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुँचाऊगा। सही पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार,साफ पानी और सही प्रथाएं ।मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा ,हर घर, हर विद्यालय हरगांव ,हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी।इस आंदोलन से मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। यह मेरी प्रतिज्ञा है। सही पोषण देश रोशन,सही पोषण सीतामढ़ी रोशन । उंक्त शपथ जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को दिलाई गई।शपथ ग्रहण के बाद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान गाकर अपनी मातृभूमि को नमन किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
