पताही थाना क्षेत्र के बखरी गांव के दक्षिणवारी सरेह में देर रात्रि आग लगने से 2 किसान के लगभग 30 कट्ठा गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटना में उक्त गांव के देवेंद्र पंडित के एक बीघा तथा लालबाबू सिंह के दस कट्ठा सहित घटना में तीस कट्ठा खेत के गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया। बताया कि रात्रि 12 बजे के करीब पुलिस गस्ती दल मेन रोड से गुजर रही थी। उसी उक्त गांव के दक्षिण सरेह में गेहूं के बोझा का टाल लगा हुआ था जिसमें अचानक आग लगा हुआ दिखाई दिया। थाना से पहुंची दमकल विभाग के गाडियों से आग को बुझाकर शांत किया गया।
