पताही प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के नेतृत्व में अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में कनीय अभियंता हरिकृष्ण शरण ने पताही थाना में सभी विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कनीय अभियंता हरिकृष्ण शरण एवं उड़नदस्ता टीम द्वारा विभागीय निर्देश पर प्रखंड के बलुआ जुल्फाकरबाद एवं पश्चिमी पताही पंचायत में छापेमारी की गई। इस दौरान 11 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में पताही विद्युत कनीय अभियंता रवि हरिकृष्ण शरण ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली जांच अभियान चलाया गया। जिसमें दो पंचायत के 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ आर्थिक दंड लगाते हुए पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के अनंत साह पिता- लखी साह,बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के ब्रिज किशोर सिंह पिता- असर्फी सिंह, बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के बालेश्वर मिश्र पिता बाबू नन्दन मिश्रा, बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के नवल कुॅंवर पिता बरन कुॅंवर, बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के भरत मुखिया पिता गणेश मुखिया, बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के विक्रम गिरी, पिता चंद्रेश्वर गिरी, दशई राउत पिता सचन राउत, पश्चिमी पताही पंचायत के अकलु राउत पिता चलितर राउत, पश्चिमी पताही पंचायत के गांगसागर साह पिता राजदेव साह, पश्चिमी पताही पंचायत के कृष्ण कुमार पिता भगलत साह , पश्चिमी पताही पंचायत के शांति देवी पति नंदलाल साहित्य। उक्त सभी लोग डायरेक्ट एलटी से टोका फंसा कर बिजली जला रहे थे। उन्होंने बताया कि उर्जा चोरी कर अपने घरेलू उपयोग सेवा ले रहे थे जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पताही प्रखंड के सभी पंचायतों में वैसे लोगों का कनेक्शन जल्द ही काटा जाएगा जिनके ऊपर बिजली बिल बकाया है। उन्होंने प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं से अविलंब बिजली बिल जमा करने की अपील किया। छापेमारी दल में कनीय अभियंता हरिकृष्ण शरण के साथ अशोक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार साह शामिल थे।