मोतिहारी जिला पताही प्रखंड के परसौनी कपूर पंचायत में 10 नंबर वार्ड नल जल योजना खेल परसौनी कपूर पंचायत को श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री द्वारा आदर्श पंचायत घोषणा की गई थी प्रथम नल जल योजना पताही प्रखंड में परसौनी कपूर में ही लगाया गया था जिसकी हालत जर्जर आज तक इस नल से जल नहीं आ रही है लोगों को कहना है उद्घाटन के समय ही नल से जल निकला था अब तो पानी के लिए त्राहिमाम है।पब्लिक वार्ड सदस्य पूछने के बाद बताया जा रहा है। ढाई लाख रुपया जेई को एवं स्थानीय मुखिया को दिया गया है नल से जल कैसे आएगी बताया जाए इस बात को सुनकर ग्रामीणों में आक्रोश की माहौल वार्ड सदस्य का वीडियो हुआ वायरल वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से वार्ड सदस्य आरोप लगा रहे हैं।मुखिया एवं जेई पर वही नवल किशोर सिंह जी ने बताया यह हालत परसोनी कपूर का ही नहीं है बल्कि पूरे पताही प्रखंड के अंदर इसी प्रकार की खबरें आ रही है नल जल योजना सिरे से फेल हैं।