रामनगर शहर के रिहायशी इलाकों से गुजरने वाली रामरेखा नदी से प्रशासन की लापरवाही से जमकर अवैध खनन हो रहा है। घाट के पास के ही कुछ स्थानीय लोग दिन रात नदी से बालू निकालकर बेच रहे हैं। रामरेखा नदी से सरेआम बालू चोरी हो रहा है। वही नदी के तटीय इलाका निवासी सोहागा देवी, शशि भूषण गोशाला, किशुन शाह, शिव चौधरी तथा अन्य लोगों का कहना है कि लंबे समय से कुछ असामाजिक लोग नदी से बालू निकालकर बेच रहे है। लेकिन पुलिस व प्रशासन को मामले की जानकारी होने के बावजूद नदी से बालू चोरी कर रहे लोगों के विरूद्व आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।जिससे अवैध खनन करने वाले लोगों के हौंसले बुलंद हो गये है। वही एक दो बार पुलिस आई और फिर चली गई वही लोगों का कहना है कि खनन करने से मना करने पर बालू माफिया मारपीट पर उतारू हो जाते हैं खनन के कारण नदी की गहराई बढ़ रही है जिससे तटीय इलाकों के कटाव का डर बना रहा है जिससे हम सभी भय में जी रहे हैं बरसात के समय हमारे मकान इस खनन के वजह से नदी कटाव का शिकार ना हो जाए। मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है। जिससे शहर के लोगों में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। वही उस इलाके के वार्ड नं 3 के वार्ड पार्षद निवेदिता शाह से इस विषय में बात करने पर बताया कि महीनों से यह खनन का खेल चल रहा है । रामरेखा रेखा नदी के रतनपुरा घाट के पास रातभर अवैध खनन चलता है। जो सुबह तक चलता रहता है। जो खनन कर बालू नदी के तट के पास स्टॉक किया जाता हैं और रात के अंधेरे में बेच दिया जाता है। वही निवेदिता शाह ने बताया कि उनके द्वारा भी स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है फिर भी प्रशासन अभी तक कुछ नहीं कर पा रही है। सरेआम अवैध खनन का बालू शहर मेें बिक रहा है। पुलिस व प्रशासन को मामले की जानकारी है। इसके बावजुद सरेआम नदी के बालू अवैध खनन करके बेचा जा रहा है। इस बारे मे थाना रामनगर के प्रभारी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि नदी में अवैध खनन करने वाले लोगों के विरूद्व पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उस इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जायेगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।