बिहार राज्य के जमुई ज़िला से बुलबुल कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। ये कहती है कि असमानता तभी दूर होगा जब सब का विचार एक जैसे होगा। जो ऊच नीच मानते है ,उनके व्यवहार बदलेगा तब ही असमानता हटेगा। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में समाज में भेदभाव रखा जाता है। लोगों से बुरा व्यवहार किया जाता है। यह उचित नहीं है। सब लोगों को एक साथ मिल कर चलना है। पानी को लेकर भी समस्या होता है। सरकारी नल को लेकर भी दुर्व्यवहार होता है