बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार जानकारी दे रहे हैं कि जिले के खैरा प्रखंड के दाबिल पंचायत के किसान जल स्तर की समस्या से जूझ रहे हैं दाबिल गांव का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे गांव के बोरवेल से पानी निकालना बंद हो गया है। ऐसी स्थिति में पंचायत के किसान अब तक मात्र 10% के आसपास धान की बुवाई कर पाए हैं। वह भी भगवान के भरोसे पंचायत के पूर्व मुखिया मुरारी सिंह बताते हैं कि नदी के बालू का लगातार उत्खनन ने जल स्तर को काफी नीचे पहुंचा दिया है। जिससे यहां के किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न है। क्षेत्र में ना तो सिंचाई का कोई और साधन है और ना ही आशा के अनुकूल बारिश हुई है। ऐसे में किसान सूखे की मार झेलने को विवश है।