बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रजनी कुमार जानकारी दे रहे हैं कि शुक्रवार को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई श्री राकेश कुमार के निदेश के आलोक में जिले अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/ शाखाओं में लंबित-पत्रों, एमoजेoसीo, सीoडब्लूoजेoसीo तथा नीलाम वाद पत्रों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई l