चेरो ।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (जीपीएसविएस) नामक संस्था के तत्वावधान में हरनौत प्रखंड के चेरो गांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता सह वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। मौके पर उपस्थित जीपीएसविएस की ओर से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सहेली (पीएसएस) मोनी कुमारी ने चेरो गांव में कस्तूरवा महिला मंडल की सदस्यो को संबोधित करते हुए पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि 5 जून को दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । जलमंडल ,स्थलमंडल और वायुमंडल तीनो मिलकर पर्यावरण की सृष्टि करते है । मगर ये चिंता की बात है कि वर्तमान में हमारा पर्यावरण पूरी तरह असंतुलित हो चुका है और जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर संकट के रूप में खड़ा है ।इस बार गर्मी में तापमान की वृद्धि ने रिकॉर्ड तोड़ दिया । मोनी कुमारी ने आगाह किया कि अगर मनुष्य अभी भी नही चेता तो समस्त मानव सहित जीव जगत को भयंकर दुष्परिणाम भुगतना होगा ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।