21 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा जमुई जिला का अवतार दिवस एवं दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह। प्रभातफेरी से शुरू होगा कार्यक्रम , संध्या में नृत्य और गायन से होगा समापन। सरकारी विभाग स्टॉल लगाकर करेंगे विकास का प्रदर्शन। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तैयारी समिति का गठन। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें जमुई जिला का स्थापना दिवस सह दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। डीडीसी ने कहा कि 21 फरवरी 1991 को जमुई को जिला का दर्जा प्राप्त हुआ। साथ ही इसी दिन महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती भी है। सरकार के निर्देश पर इस जिले के अवतार दिवस सह दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह की जयंती को धूमधाम से मनाया जाना है। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। अवतार दिवस की शुरुआत प्रभातफेरी से होगी। तदुपरांत श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। स्वास्थ्य , शिक्षा , कृषि , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण , आईसीडीएस , जिला जल एवं स्वच्छता , पीएचईडी , मद्य निषेध , जीविका , दिव्यांग सशक्तिकरण , आपदा एवं अग्निशमन समेत कई विभाग स्टॉल के जरिए सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे। अवतार दिवस को यादगार बनाने के लिए संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी बेहतर तरीके से कार्य करते हुए स्थापना दिवस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई और रंग-रोगन कराकर सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित कराया जाय। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करेंगे जबकि भवन निर्माण विभाग रंग-रोगन का कार्य करेगा। डीडीसी ने समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया। अपर समाहर्त्ता विजय कुमार ने कहा कि जिला स्थापना दिवस सह दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह को सुचारू रूप से मनाए जाने के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला पंचायत राज पाधिकारी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इसके सदस्य होंगे। उन्होंने कमिटी की देखरेख में समारोह का आयोजन किए जाने की जानकारी दी। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , जिला पंचायत राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत कई अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।