सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई के परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से चार दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन 04 नवंबर से किया जा रहा है। यह प्रोग्राम 07 नवंबर तक चलेगा। निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के पूज्य गुरुदेव रवि शंकर जी के आश्रम से प्रशिक्षित शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद , आलोक अग्रवाल आदि लोग ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में निर्धारित हैप्पीनेस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे और यहां नामित लोगों को सुदर्शन क्रिया , योग , ध्यान , प्रणायाम आदि का प्रायोगिक ज्ञान देंगे। उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस प्रोग्राम से लोगों को तनाव से मुक्ति मिलेगी और वे ज्यादा स्वस्थ रहेंगे। उनमें शांत मन , एकाग्रता और उत्साह का संचार होगा परिणामस्वरूप वे अधिक प्रसन्न रह सकेंगे। निदेशक ने हैप्पीनेस प्रोग्राम को मन और नकारात्मक भावनाओं को संभालने का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि स्वस्थ , सुंदर और सफल इंसान के निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने स्वजनों से प्रोग्राम को सफल बनाने की अपील की।