बीमारी से बचाव चेवाड़ा नगर पंचायत में शुरू करवाया फॉगिंग का काम ताकि डेंगू का खतरा न हो शेखपुरा (बिहार) मौसम में तबदीली आने के साथ अब डेंगू का खतरा भी प्रखंड क्षेत्र में मंडराने लगा है। इस मौसम में डेंगू मच्छर पैदा होता है। डेंगू से बचाव करने के लिए भी प्रयास शुरू हो गए हैं। नगर पंचायत के अधिकारी के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग का काम शुरू करवाया गया है। ताकि लोगों को डेंगू से बचाया जा सके। वहीं डॉ. ने मौसम का बदलाव होने से इन दिनों डेंगू अपने पैर पसारता है। इसलिए लोगों को डेंगू के प्रति भी जागरूक रहे और अपने घरों के आस-पास पानी ठहरे होने के कारण ही डेंगू का लारवा पैदा होता है और डेंगू का मच्छर जन्म लेता है। जिससे की लोगों को डेंगू होने का खतरा बढ़ता है। जिसको लेकर बुधवार को चेवाड़ा नगर पंचायत में चलंत वाहन से कीटाणु नाशक फॉगिंग का कार्य करवाया गया.